
ग्राम छोटे डुमरपाली स्थित मकान के परछी में रखा फ्रिज व एलईडी टीवी ले उड़े चोर, खरसिया थाना में मामला दर्ज
खरसिया। दिनांक 27 – 28 सितम्बर की दरम्यानी रात्रि शिकायतकर्ता खिलावन सिदार, निवासी – ग्राम छोटे डूमरपाली केघर के परछी में रखे एलजी कंपनी मीडियम कथ्था रंग का फ्रिज कीमती लगभग 8,000 रूपये एवं अकाई कंपनी का एलईडी टीव्ही कीमती 6,000 रूपये को कोई चोर चोरी कर ले गया। परछी का दरवाजा खुला हुआ था। परिवार के सभी लोग अपने अपने रूम में सोये हुये थे कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है उक्त घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। कुल कीमती 14,000 रूपये का चोरी लगभग अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
जिसकी शिकायत खरसिया थाना में की है, जहां अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।