विश्व हृदय दिवस पर लवन काॅलेज में शिविर लगाकर 46 लोगों की जांच 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
हृदयरोग की रोकथाम के लिए 29 सितम्बर 21 को विश्व हृदय दिवस पर कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय लवन में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ काॅलेज विद्यार्थी और स्थानीय व्यक्ति मिलाकर 46 लोगों ने बी.पी. और शुगर की जांच कराई। इस मौके पर डाॅ. राकेश कुमार पे्रमी बी.एम.ओ ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम चारों तरफ से तनाव से घिरे रहते है। परिणामस्वरूप अनेक रोग आज हमारे समाज और परिवार को पीडि़त कर रहे है। विशेष तौर पर हृदय और मधुमेह जैसी बीमारिया प्रभावित करती है। हृदय मानव शरीर का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है। एक स्वस्थ हृदय स्वस्थ जीवन की निशानी है। अनियमित खानपान से डायबिटीज की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में लगातार ब्लड शुगर की जांच करते रहना चाहिए। भागदौड़ भरी जिन्दगी और सही खानपान नहीं होने के कारण डायबिटीज अब बीमारी हो गई है। डायबिटीज के कारण कई और भी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही हार्ट अटैक का भी खतना बना रहता है। इसलिए हमें कोशिश करते रहना चाहिए की शरीर का ब्लड शुगर लेवल हमेशा नियंत्रित रहे। डाॅ. आनंद सोलंकी ने बताया कि स्वस्थ हृदय के लिए तनाव मुक्त जीवन शैली के अलावा खान पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान डाॅ. आनंद सोलंकी, नर्स विशाखा जोशी, स्वास्थ कार्यकर्ता होरीलाल निराला, काॅलेज प्रोफेसर अजय मिश्रा जनभागीदारी अध्यक्ष मृत्युजंय पाण्डेय, पंकज अग्रवाल, अनुपम बाजपेयी, विकास अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button