
रायपुर.छत्तीसगढ़ में गोबर पर लगातार सियासत जारी है. कांग्रेस इस योजना को प्रदेश के विकास में एक नए आयाम के तौर पर बता रही है. वहीं, भाजपा इस योजना को प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला बता रही है. अब इस योजना को लेकर भिलाई पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए इस योजना की तुलना बिहार के चारा घोटाले से कर दी है. सीटी रवि ने कहा कि सीएम बघेल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का भी रिकार्ड तोड़ रहे हैं. बिहार में लालू प्रसाद ने चारा खाकर घोटाल किया था और अब छत्तीसगढ़ में भूपेश गोबर में उससे भी बड़ा घोटाला कर रहे हैं. सीएम बघेल लालू से भी बड़ा गोबर घोटाले करेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया.
कांग्रेस और कन्हैया कुमार दोनों हैं विफल
गोबर से बिजली पैदा होने से भाजपा को लग रहा झटका
भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि घोटाले तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए थे. जिनमें धान घोटाला, नसबंदी घोटाला. नान घोटाला समेत कई शामिल हैं. हमारी सरकार गोबर का भुगतान ऑनलाइन कर रही है. हम गोबर से बिजली पैदा करने जा रहे हैं तो झटका भाजपा को लग रहा है.
कांग्रस ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के सीएम बघेल को दिए बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए उन पर पलटवार किया. कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग गोबर नहीं खाते है. यदि रवि गोबर खाते होंगे तो छत्तीसगढ़ में हजारों गोठान बने है, जहां प्रचुर मात्रा में गोबर उपलब्ध है. साथ ही कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की मानसिक दशा ठीक नहीं है.