
जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के तत्काल बाद बगीचा विकासखंड के हर्राडांड में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, डॉक्टरों के टीम द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोगों को शुगर, बी.पी. एवं अन्य जांच किया गया…..
कलेक्टर कृषि अधिकारी को गांव का मिट्टी और पीएचई अधिकारी को जल का परीक्षण करने के दिए निर्देश, जिला प्रशासन के अधिकारी नियमित निगरानी बना के नजर रखें हुए हैं
जशपुरनगर 14 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने बगीचा विकासखंड के ग्राम हर्राडांड में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लोगों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश के बाद तत्काल स्वास्थ्य अमला ने गांव में जाकर शिविर लगाया और विशेष पिछडी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार लोगों का खून जांच, शुगर, बीपी एवं अन्य बीमारियों की भी जॉच की गई और तत्काल परिवार को दवाईयॉ के साथ अन्य सुविधाएॅ उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिले में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के लोगों को सुरक्षित रखना प्राथमिकता की श्रेणी है। प्रशासन को सूचना मिलने के तत्काल बाद ही स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय करके टीम भेजा गया।
कलेक्टर ने कृषि अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को ग्राम हर्राडांड में टीम भेजकर पानी की जांच और वहाँ की मिट्टी का परीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि वस्तु स्थित की सही जानकारी हो सके। उन्होंने स्थानीय गांव के सरपंच, सचिव और मितानीनों को भी निर्देश देते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सूचना दे। ताकि लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
कलेक्टर के निर्देश को अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए विशेष पिछडी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती हर्राडाँड़ में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का ईलाज किया गया।
बगीचा एसडीएम ने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद सुबह ही डाक्टर और स्वास्थ्य अमला की टीम ग्राम हर्राडांड भेज दिया गया, जहाँ प्रभावित परिवार के अन्य 3 लोग जिन्हें पूर्व के दस्त हुआ था उन लोगों का इलाज किया गया साथ ही दवाई भी उपलब्ध कराई गई प्रशासन की टीम निगरानी बना के रखी है और टीम पूरी रात उनका ध्यान रख रही है। सभी की स्थिति दोपहर से ही सामान्य है।