

SP भोजराम पटेल के निर्देश पर शहर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने ऑटो चालकों की बैठक लेकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण परिहार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को यातायात प्रभारी ने टीपी नगर स्थित कार्यालय में जिले के ऑटो चालकों की बैठक ली।
बैठक में अप पुलिस अधीक्षक शिवचरण परिहार ने सभी ऑटो चालकों से कहा है कि वे निर्धारित यूनिफार्म और वाहन के सभी दस्तावेज जैसे परमिट,बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और निर्धारित वर्दी पहनकर ऑटो का संचालन करें।
परिहार ने बताया कि कुछ ऑटो चालकों की शिकायत मिली है कि वह सवारियों से निर्धारित राशि से ज्यादा किराया वसूल कर रहे हैं। उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत दी गई। भविष्य में किसी ऑटो चालकों की शिकायत मिलने पर परमिट निरस्त करवाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऑटो संघ के पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर किराया सूची चस्पा करने निर्देशित किया गया।
और उन्होंने चालकों से कहा कि ऑटो चलाने के दौरान अगर कहीं वाहन खड़ी करनी पड़े तो सड़क के किनारे खड़ी करें। उन्होंने चालकों को बताया कि सड़क के अंदर बीच में अगर यात्री बैठा ना पड़े तो साइड में ही ऑटो खड़ी करें अनावश्यक बीच में ऑटो खड़ी ना करें।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से ही ऑटो चलाएं। आवागमन अवरुद्ध ना करें। उन्होंने ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए। ऑटो चालकों को कहा कि नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में निरीक्षक हरीश टांडेकर, यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, ऑटो संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।