
रायगढ़, 09 जनवरी। लैलूंगा थाना क्षेत्र में सामने आई एक सनसनीखेज घटना में पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बारीकी से की गई जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना लैलूंगा पुलिस ने इस मामले की सघन जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम काराडेगा पटेलपारा में 24 दिसंबर 2025 की शाम पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। इस दौरान पति गिरधारी पैकरा (27 वर्ष) ने अपनी पत्नी डिजेश्वरी पैकरा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने थाने में मर्ग सूचना दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 173/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच शुरू की। शव परीक्षण के बाद डॉक्टरों की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि महिला की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्यात्मक थी। इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ और साक्ष्य संकलन किया।
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन आरोपी बिना बताए मुर्गा-मटन लेकर घर पहुंचा था, जिस पर पत्नी ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर आरोपी ने लोहे की फुंकनी और धारदार परसूल से पत्नी के साथ मारपीट की, फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से मृतिका के शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और परिजनों व ग्रामीणों को झूठी जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 103(1) एवं 238 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर घटना में प्रयुक्त लोहे की फुंकनी, परसूल सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



