सूने मकानों में चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन शातिर गिरफ्तार दो नकबजनी मामलों का खुलासा, 5 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद

रायगढ़, 9 जनवरी 2026। शहर में बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ नकबजनी के दो मामलों का खुलासा करते हुए सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान कुल ₹5 लाख 16 हजार से अधिक कीमत का बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामभांठा जवाहर नगर निवासी आशा भगत (36 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 22 दिसंबर 2025 को घर में ताला लगाकर जशपुर गई थीं। 27 दिसंबर को दोपहर जब वे वापस लौटीं तो पाया कि मुख्य दरवाजे सहित अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात, स्मार्ट वॉच और एयरफोन गायब थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹2 लाख थी।

शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 667/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल से टूटे ताले, कुंदा और लोहे की रॉड जब्त की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने 26 दिसंबर 2025 की रात आशा भगत के मकान में चोरी करने के साथ-साथ उसी मकान में किराए से रह रहे अनिल कुजूर के घर में भी नकबजनी करना स्वीकार किया। इस दूसरे मामले में अपराध क्रमांक 05/2026 दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी विजय लकड़ा के पास से सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, कान की बालियां, चांदी के पायल, हाथफूल और बिछिया सहित कई जेवरात बरामद किए। वहीं आरोपी अविनाश बरेठ के कब्जे से भी सोने की बालियां और चांदी के आभूषण जब्त किए गए। कुल मिलाकर ₹5,16,248/- मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं।

प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर तीनों आरोपियों को 9 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विजय लकड़ा (27 वर्ष), निवासी रामभांठा जवाहर नगर, रायगढ़
  2. अविनाश बरेठ (27 वर्ष), निवासी बापूनगर मानकेसरी मंदिर के पास, रायगढ़
  3. नवजोत सिंह उर्फ गगनदीप (21 वर्ष), निवासी रामभांठा जवाहर नगर, रायगढ़

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक उत्तम सारथी, कमलेश यादव और रोशन एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में नकबजनी करने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगा है और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button