
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनभागीदारी से गूंजेगी एकता की भावना
रायगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 12 नवम्बर को रायगढ़ जिले में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, प्रचार-प्रसार और विभागीय दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की।
सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उनकी एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रायगढ़ में यह यूनिटी मार्च ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक समूहों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम जिले को नई पहचान देगा। श्री राठिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि गांव-गांव में मुनादी, दीवार लेखन और जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी आयोजन युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जागृत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूरी की जाएं ताकि यह आयोजन प्रेरणादायी और भव्य बन सके। उन्होंने सुझाव दिया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों और महापुरुषों के योगदान को भी कार्यक्रमों में शामिल किया जाए, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में रायगढ़ जिले का यूनिटी मार्च घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर तमनार में संपन्न होगा। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं, कॉलेज विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी और माई भारत वॉलियंटियर भाग लेंगे। यह यात्रा घरघोड़ा–झरियापाली–देवगढ़–जरेकेला–बासनपाली होते हुए तमनार पहुंचेगी।
यूनिटी मार्च से पूर्व जिलेभर में विविध आयोजन किए जाएंगे, जिनमें वाद-विवाद, निबंध, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता, योग एवं फिटनेस शिविर, नुक्कड़ नाटक और नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम शामिल होंगे। इन प्रतियोगिताओं के विषयों में बारडोली सत्याग्रह, ‘सरदार’ की उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों का विलय, ऑल इंडिया सर्विसेज की स्थापना और पटेल जी के प्रेरणादायक प्रसंग शामिल रहेंगे।
इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें रक्तचाप, डायबिटीज, टीकाकरण और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वहीं पदयात्रा मार्ग और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया जाएगा।
बैठक में श्री अरूणधर दीवान, श्री जतीन साव, श्री नरेश पंडा, श्री पवन शर्मा, श्री सनत नायक, श्री अंशु टुटेजा, श्री अशोक अग्रवाल, श्री मनीष शर्मा, श्री विकास केशरवानी, श्री कैलाश यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



