
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षिका के घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार, किचन में रखा गैस सिलेंडर और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े रामपुर स्थित गोल्डन नेस्ट कॉलोनी की है।
जानकारी के अनुसार, स्वाति खलखो (40), जो तमनार के शासकीय हाई स्कूल में शिक्षिका हैं, सोमवार (6 अक्टूबर) की सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर में ताला लगाकर स्कूल चली गई थीं। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फोन कर बताया कि उनके घर का गेट खुला हुआ है और ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही स्वाति खलखो तुरंत स्कूल से घर लौटीं।
घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बरामदे में खड़ी उनकी हुंडई कार गायब थी। अंदर जाने पर रसोई से गैस सिलेंडर और अलमारी में रखे जेवरात व नकदी समेत कुल करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच शुरू
मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है। पुलिस ने धारा 305-BNS और 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।