
जशपुर/कोतबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के नगर पंचायत कोतबा को विकास की ऐसी रफ्तार दी कि पूरा इलाका गूंज उठा। ₹51 करोड़ से अधिक की लागत से 28 विभिन्न विकास कार्यों का एक साथ भूमिपूजन व लोकार्पण कर मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दे दिया—अब कोतबा पिछड़ा नहीं, बल्कि विकास की दौड़ में सबसे आगे रहेगा।
मुख्यमंत्री साय ने मंच से ऐलान किया कि इन कार्यों से स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार का संकल्प है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, और छत्तीसगढ़ का बहुमुखी विकास धरातल पर साफ नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोतबा के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर माहौल गरमा दिया।
कोतबा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन, तहसील लिंक कोर्ट, आधुनिक इनडोर स्टेडियम की घोषणा के साथ ही कोकियाखार में मंगल भवन और बागबहार में सप्ताह में एक दिन एसडीएम कोर्ट (लिंक कोर्ट) लगाने का ऐलान किया गया।
स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जनता का कहना है कि वर्षों से लंबित मांगों पर अब मुहर लग गई है।
कोतबा में आज विकास सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर उतरता दिखा—और यही है सुशासन सरकार की असली पहचान।




