
ड्राइवर की पिटाई करने वाले नारायणपुर एसपी उदय किरण पर गिरी गाज, हो गया तबादला
रायपुर. नारायणपुर जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक उदय किरण को सीएम भूपेश बघेल के ऑर्डर के बाद हटा दिया गया. पुलिस अधीक्षक उनके ड्राइवर आरक्षक जयलाल नेताम ने मारपीट का आरोप लगाया है. सीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी यु उदय किरण को कार्यवाही के आदेश दिए थे. उदय किरण को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है. गिरिजा शंकर जायसवाल नारायणपुर के नए एसपी बनाए गए हैं.ड्राइवर जयलाल नेताम ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी की साफ-सफाई को लेकर एसपी ने गालीगलोज की और मारपीट की. वाहन चालक आरक्षक जयलाल नेताम को साथी जवानों ने जिला अस्पताल में भर्ती काराया है, जहां उपचार जारी है. इधर, इस पुरे विवाद पर एसपी यू उदय किरण ने सफाई देते हुए कहा कि मामले को जबरन तूल दिया जा रहा है. उन्होंने मारपीट से साफ इनकार किया है.