तेन्दुपत्ता संग्रण दरों में बृद्धि की मांग पर संयुक्त रूप से सर्व आदिवासी समाज संगठन ने राज्यपाल/मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–17.3.23

पखांजूर–
सर्व आदिवासी समाज ,ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन एवं अन्य संगठनों ने संयुक्त रुप से पखांजुर नयाबाजार बस स्टैंड में तेन्दुपत्ता खरिदी दरों में बृद्धि एवं विभिन्न समस्याओं के विषय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकली जिसमे तेन्दूपत्ता संग्रहण दरो में मानक बोरा 12000/- हजार रुपए बृद्धि किया जाए ,अनियमित भुगतान करनेवाले कोचिया व्यपारियो के उपर लगाम लगाऐ जाए नगद भुगतान करके किसानों की धान/मक्का आदि फसले खरिद करे, कोचिया व्यापारी किसानों की बकाया राशि भुगतान करे,गुणवत्ता हीन बीजों से क्षतिग्रस्त किसानों को क्षतिपूर्ति भुगतना करे आदि समस्याओं की समाधान को लेकर जमकर नारेबाजी करने के पश्चात राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पखांजुर को ज्ञापन सौपा। सभा को सम्बोधन करते हुए ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ब्लॉक अध्यक्ष अजित मिस्त्री ने कहां है तेन्दूपत्ता संग्रहण के मूल्य पास के राज्य से कम है।समास्याओं की समाधान करने पर शासन प्रशासन से मांग किया है कि तेन्दूपत्ता संग्रहण की मानक बोरा 4000/- से 12000/-रुपये करें ,नगदी में भुगतान करे ,बर्षों की बकाया बोनस राशि भुगतान किया जाए। सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम पुड़ो ने कहां कि बस्तर संभाग की निवासियों की जीवनशैली का मुलभुत जरुरतों की पुर्ती एवं आय के साधनों में तेन्दु पत्ता संग्रहण महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।वनांचलों की घर परिवार गुजर वसर करने में तेन्दु पत्ता संग्रहण निर्णायक भुमिका अदा करते है है।रामु गुंडरु ने कहां कि तेन्दु पत्ता संग्रहण की राशि नगद में भुगतान किये जाये।बस्तर संभाग की ग्राम प्राकृतिक रुप से दुर्गम क्षेत्रों में बसे है ।जहां बैंकों की सुविधा नहीं है।तेन्दु पत्ता संग्रहण राशि नगद भुगतान नहीं करने से शहर में बैंकों से पैसे आहरण के लिए आने -जाने में अनगिनत दिनों की चक्कर में प्राप्त राशि से अत्यधिक खर्च उठाने बाध्य कर दिये जाते है जिस कारण तेन्दु पत्ता संग्रण हितग्राहियों को लाभान्वित के बदले आर्थिक क्षति हो जाती है पुर्व विधायक मंतुराम पावर ने कहां कि पत्ता तोड़ाई की कार्य गरीब वर्ग करते है।इस वर्ग को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तेन्दूपत्ता तोड़ाई राशि में बृद्धि करने एवं बोनस की भुगतान करने की सरकार से अपील किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button