
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र 8815207296
छुरा। ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम नवाडिही के एक परिवार के मुखिया 50 वर्षीय मोहन पटेल अपनी शरीर व पेट दर्द से विगत साल भर से परेशान हैं।
उसकी पत्नी कुमारी बाई ने बताया अपने पति का ईलाज कराने सरकारी अस्पताल छुरा फिंगेश्वर, महासमुंद ,राजिम के साथ-साथ
निजी अस्पताल संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नयापारा आयुष्मान हॉस्पिटल नयापारा सोनी मल्टी हॉस्पिटल अभनपुर सोहम मल्टी हॉस्पिटल महासमुंद सेवेन हिल्स विशाखापटनम श्री राम इमेजिक रायपुर शाह नर्सिंग होम नयापारा बहुत से अस्पतालों में इलाज करा कर थक चुके हैं।अब तक 3 लाख से अधिक खर्च हो चुका है।न हीं हमारे पास अपनी कोई जमीन है। लोगों से कर्ज ले लेकर इलाज कराते कराते कई लोगों का कर्जदार हो चुके हैं।
अब हमारे आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि ईलाज कराना हमारे बस की बात नहीं है। मेरे पति दर्द में 1 दिन भी नहीं सो पाते अपनी दुख दर्द किन्हे बताएं ऐसे पीड़ित परिवारों की जानकारी गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल को होने पर उन्होंने शासन व समाज के लोगों से मदद करने अपील किए हैं।