
नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण
दिनेश दुबे
आप की आवाज
नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण
बेमेतरा===कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार बेमेतरा शहर के जय स्तम्भ चौक के पास जिला न्यायालय के सामने ठेला एवं गुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया था जिसके कारण आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस कारण होरी सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बेमेतरा एवं आशुतोष गुप्ता तहसीलदार बेमेतरा के द्वारा आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को नगर पालिका अमले केे साथ मौके में जाकर अतिक्रमण हटाया गया साथ ही अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को समझाईस दिया गया कि उक्त कार्यवाही के पश्चात पुनः अतिक्रमण न करें।
इसके पश्चात तोडू दस्ता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के मुख्य गेट के पास किये गये अतिक्रमण को हटाया गया उक्त कार्यवाही के दौरान तोडू दस्ता में संजय मोटवानी उप अभियंता, रवि श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक, विनीत सिंह ठाकुर राजस्व उप निरीक्षक, कार्यालय के कर्मचारीगण एवं पुलिस अमला उपस्थित रहे।
