
दिनेश दुबे आपकी आवाज बेमेतरा
राज्य शासन के अनुशंसा पर राज्यपाल ने सीजीपीएससी में सदस्य बनाया
डॉ प्रवीण वर्मा बेमेतरा के पूर्व विधायक डॉ चेतन वर्मा के पुत्र हैं
बेमेतरा, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और पेशे से डॉक्टर को सीजीपीएससी लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया है। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ शासन की अनुशंसा पर लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में डॉ. प्रवीण वर्मा एवं डॉ. सरिता उइके के नियुक्ति किया है।
डॉ प्रवीण वर्मा कांग्रेस के नेता भी हैं। डॉ. प्रवीण वर्मा जिला बेमेतरा के निवासी व पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ चेतन वर्मा के सुपुत्र है
डॉ प्रवीण वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ जनों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें यह आशा और विश्वास के साथ लोक सेवा आयोग जैसे महत्वपूर्ण संस्था में सदस्य नियुक्त किया है उसकी गरिमा को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।