अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
जेपीएल तमनार फैक्ट्री में हादसा एक श्रमिक की मौत
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के तमनार स्थित पावर प्लांट में आज दोपहर को स्लैब गिरने से वहां काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई है,वहीं दो की हालत गंभीर है,प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा जेपीएल के 600 एमडब्ल्यू पावर प्लांट में निर्माण का काम चल रहा था। विश्वसनीय सूत्रों के बताए अनुसार इस हादसे में कई श्रमिकों की मरने की खबर है। वही बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय श्रमिकों में भगदड़ सी मच गई थी।बहरहाल तमनार पुलिस के बताए अनुसार एक श्रमिक की हादसे में मौत हुई है तथा 2 श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।