
रायगढ़। मंगलवार की शाम टीपाखोल डैम में डूबने से अपर कलेक्टर के बेटे की मौत हो गई। देर रात तक रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह 9 बजे गोताखोरों ने शव बरामद किया।
दिल्ली में पढ़ता था युवक, छुट्टियों में आया था रायगढ़
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौद में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा और ओपी जिंदल स्कूल में शिक्षिका अनिता लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था। वह कॉलेज की छुट्टियों में रायगढ़ आया हुआ था। मंगलवार की शाम वह अपने दोस्तों नवशीश शिंदे और शिवाशीष के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया था।
स्पीकर गिरने के बाद डैम में उतरा, डूबने से मौत
बताया जा रहा है कि घूमते वक्त जॉय डैम के गेट खोलने वाले पॉइंट पर खड़ा था, तभी उसका ब्लूटूथ स्पीकर पानी में गिर गया। स्पीकर को निकालने के लिए वह बिना पानी की गहराई का अंदाजा लगाए उतर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगा।
दोस्तों के सामने ही डूब गया जॉय, बचाने में नाकाम रहे साथी
घटना के दौरान उसके दोस्तों ने बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तैरना न आने के कारण वे असफल रहे और जॉय गहरे पानी में समा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सुबह मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने रातभर डैम में तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार बुधवार सुबह 9 बजे जॉय का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोस्तों से पूछताछ जारी है।
दोस्तों के साथ रायगढ़ घूमने आया था जॉय
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तीनों दोस्त दिल्ली में एक ही संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे। छुट्टियों के दौरान रायगढ़ घूमने आए थे और मंगलवार को पूरे दिन मार्केट में घूमने के बाद वे टीपाखोल डैम पहुंचे थे, जहां यह हादसा हो गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।