
तांडव पर UP यूपी के बाद MP में एक्शन, शिवराज सरकार करेगी केस दर्ज.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं पर केस दर्ज कराया जाएगा। राज्य सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तांडव सीरीज बनाकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। विपक्षियों के जवाब देना चाहिए कि आखिर किसी दूसरे धर्म के संबंध में फिल्मकार इस तरह की टिप्पणी क्यों नहीं करते? हम इसकी निंदा करते हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी। इससे पहले शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने भी सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेककर को पत्र लिखकर तांडव सीरीज को बैन कनरे की मांग कर चुके हैं। पहले उत्तर प्रदेश में तांडव सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के हजरत थाने के बाद अब ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई है।

बता दें कि प्रथम एपीसोड के 17वें मिनट में देवी देवताओं को बोलते हुए दर्शाया गया है। भगवान शिव और नारद का रूप धारण किए हुए कलाकार अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते दिखाए गए हैं। इसी एपीसोड के 22वें मिनट में जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला संवाद किया गया है। वेब सीरीज में जातियों को छोटा बड़ा दिखाकर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का आरोप है। महिलाओं के अपमानजनक दृष्य भी शामिल है।