
विनोबा नगर वार्ड क्रमांक-34 में कुछ लोगों ने मंत्री का नाम लेकर की तोड़फोड़ की कोशिश
वीडियो कॉल पर मंत्री ओपी चौधरी का आश्वासन—“नाम का दुरुपयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”
रायगढ़। विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 34 में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ दलाल आंगनबाड़ी केंद्र की तोड़फोड़ करने पहुंच गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने इस कार्रवाई को वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम पर बताते हुए अंजाम देने की कोशिश की। स्थानीय वार्डवासियों ने इसका विरोध किया और तुरंत ही मामले की सूचना प्रशासनिक स्तर तक पहुंचाई।
सूचना मिलते ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए वार्डवासियों से सीधी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि “मेरे नाम का झूठा सहारा लेकर अफवाह फैलाना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर अपराध है, इसके दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।”
वार्डवासियों को मिला भरोसा
मंत्री की प्रतिक्रिया और सख्त रुख से वार्डवासी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग करती हैं, इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही आवश्यक है।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।