
जशपुरनगर 03 नवम्बर 2021/शासकीय पॉलीटेक्निक जषपुर में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग 8 नवंबर 2021 से 11 नवम्बर तक किया जा रहा है। शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि जयपुर में तीन ब्रांच मैकेनिकल, इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र, उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में दस्तावेज का परीक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक जषपुर में 08 नवम्बर से 11 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा।