
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और सांस्कृतिक हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को एक बार फिर प्रदेश पहुंच रहे हैं। वे जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी दिन राज्य सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने पर जनता के सामने अब तक के कामकाज की रिपोर्ट पेश करेगी।
सूत्रों के मुताबिक शाह का यह दौरा केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य 13 दिसंबर को प्रदेशभर में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सरकार अपने दो वर्षीय कार्यकाल का आधिकारिक समारोह 22 दिसंबर को मनाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। वे राज्य सरकार की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन और अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे।
बस्तर ओलंपिक इस बार भी बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है। क्षेत्रीय खेलों और बस्तर की समृद्ध लोक-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में हजारों प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 11 दिसंबर से जगदलपुर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, जिनमें करीब साढ़े तीन हजार खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। गृह मंत्री अमित शाह विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि वे पिछले वर्ष भी इस आयोजन में उपस्थित रहे थे।














