बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में गजराज का उत्पात लगातार जारी है. बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज के चिलमा गांव में शनिवार रात हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिलसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला : जानकारी के मुताबिक, जिले के बासेन सर्किल अंतर्गत चिलमा गांव में शनिवार रात चमरा राम नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जंगल की तरफ जा रहा था. तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया और बेरहमी से कुचल कर मार डाला. इस अचानक हुए हमले और हाथी के हमले से उसकी पत्नी सहम कर गिर गई. उसे भी चोट लगी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकली और अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजपुर का वन अमला मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की हिदायत : राजपुर फॉरेस्ट टीम के द्वारा हाथियों के मूवमेंट को निगरानी किया जा रहा है साथ ही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए समझाइश देते हुए मुनादी भी करवाया जा रहा है ताकि कोई घटना न हो.