अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है. अंकिता ने साल 2018 में फिल्मों में प्रवेश किया. इस बीच अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिआ पर तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई.
पवित्र रिश्ता’ में अंकिता के किरदार ‘अर्चना’ को प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला. आपको बता दें कि कुछ सालों पहले अभिनेत्री अंकिता की शादी अभिनेता विक्की जैन के साथ हुई और इन दिनों वे अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ़ उठा रहे हैं. अंकिता ने अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपने नए घर में प्रवेश किया और सोशल मीडिया पर उनके नए घर की तस्वीरें आजकल खूब छाई रहती हैं.
सोशल मीडिया पर आजकल अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते अभिनेत्री खूब चर्चा बटोर रहीं हैं और इस वीडियो के चलते एक बार फिर से लोगों को एक्ट्रेस पर उंगली उठाने मौका मिल गया है।
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की के साथ एक इवेंट में नज़र आयी जहां से सामने आयी एक वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इवेंट के दौरान अंकिता एक बेहद खूबसूरत हरे रंग की शिमरी गाउन में नजर आ रही हैं तो वहीं विक्की जैन ब्लैक सूट में इवेंट में शामिल हुए.
बता दें कि अंकिता लोखंडे जैसे ही अपनी कार से उतरने वाली होती हैं तो असुविधाजनक होने की वजह से वह अपने गाउन पर हाथ रख लेती हैं. अभिनेत्री की इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस उनको काफी ट्रोल कर रहें हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कॉमेंट किया, “जब कम्फर्टेबल नहीं होती हो तो ऐसे कपड़े पहनकर क्यों निकल जाती हो.” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “कभी तो ढंग के कपड़े पहन लिया करो”..