
नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा 28 सितंबर को होटल साकेत में
रायगढ़ । रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायगढ़ की वार्षिक आमसभा बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में दिनांक 28 सितंबर शनिवार को स्थानीय होटल साकेत हेरिटेज सत्तीगुडी चौक रायगढ़ में शाम 4 बजे आयोजित की गई है। इस आमसभा में बैंक के बजट एवं वित्तीय लेखों तथा वार्षिक क्रियाकलापों एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी !
उक्ताशय की जानकारी देते हुए बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसंत कुमार टाईटस ने अधिक से अधिक अंशधारकों को इस सभा में शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही बैंक के अंशधारियों से निवेदन किया है कि जिन्होने अपना अंश प्रमाण पत्र नही लिया है वे अपना अंश प्रमाण पत्र बैंक के कार्यालय से प्राप्त कर लेवें।