न्यूज़बॉलीवुड

Anupmaa Actor Death ; टीवी इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितीश पांडेय ने दुनिया को कहा अलविदा, 51 की उम्र में अभिनेता ने ली अंतिम सांस, जानें मौत की वजह…

मुंबई ; सबसे ज्यादा टीआरपी में रहने वाला शो अनुपमा जिसे हर कोई पसंद करता है। शो में हर एक किरदार की अपनी एक जगह है। अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र 51 साल थी। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने से हर कोई शोक में डूबा है। पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और अब नितीश पांडे के जाने से भी लोगों को गहरा धक्का लगा है।

राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। और बाद में उन्होंने नवभारत टाइम्स से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा।

अभिनय के दम पर पाया सबकुछ

अभिनेता नीतीश पांडे बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके हैं। 17 जनवरी 1973 को जन्मे नितीश पांडे ने टीवी की दुनिया में अच्छा नाम कमाया था। यही नहीं, अभिनेता फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में बॉलीवुड के किंग खान के साथ भी काम किया है। अनुपमा शो में भी नीतीश के किरदार को दर्शकों की काफी सराहना मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button