मुख्यमंत्री जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण 2 माह में पूरा करें-कलेक्टर भीम सिंह
जिले में अब तक 28 प्रतिशत धान की खरीदी पूर्ण
समय-सीमा की बैठक संपन्न
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक लेकर सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के विभागीय कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे धान खरीदी केन्द्रों पर अग्रिम रूप से 7 दिनों का बारदाना उपलब्ध रहे सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि किसी भी स्थिति में धान खरीदी प्रभावित नहीं हो और मिलर्स से प्राप्त होने वाले बारदाने की पूरी तरह जांच उपरांत ही प्राप्त करने को कहा कटे-फटे हालत वाले बारदानों को तत्काल वापस कर दिया जाये। सहकारी समितियों केजिला पंजीयक ने कलेक्टर सिंह को अवगत कराया कि जिले में अब तक 28 प्रतिशत धान की खरीदी पूर्ण हो गयी है।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा 2 माह में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकरणों में जांच करानी हो तो यह प्रक्रिया एक माह में पूर्ण हो सकती है। कलेक्टर सिंह ने गोधन न्याय योजना के तहत प्रत्येक गोठान में माहवार क्रय किये गये गोबर की मात्रा और वर्मी खाद बिक्री की जानकारी तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि प्रत्येक गोठानों के लिये वर्मी पिट पर्याप्त मात्रा में स्वीकृत किये गये है और कृषि विभाग द्वारा वर्मी वेड भी उपलब्ध कराये जा रहे है इसके बाद भी अतिरिक्त वर्मी पिट की आवश्यकता है तो संबंधित क्षेत्र के एसडीएम गोठान का निरीक्षण करेंगे, उनकी रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त वर्मी पिट स्वीकृत किये जायेंगे। कलेक्टर सिंह ने कहा कि वर्मी खाद की बिक्री बढ़ाकर अधिक से अधिक गोठानों को स्वावलंबी बनाया जाये। कृषि विभाग के अधिकारी ब्लाकवार बड़े कृषकों की बैठक आयोजित कर उन्हें वर्मी खाद का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले के अधिकांश भाग में हाट-बाजार प्रारंभ हो रहे है अत: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी हाट-बाजारों में डॉक्टर्स की टीम एम्बुलेंस लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करें और हाट-बाजारों के केम्प में ग्रामीणों के कौन-कौन से जांच किये गये इसकी भी जानकारी तैयार करें। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन उन्नयन कार्य में विलंब के लिये लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा टेण्डर खोलने की प्रक्रिया में इतना अधिक विलंब उचित नहीं है। इससे अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन के लिये अन्य आवश्यक कार्य जैसे फर्नीचर, पुस्तकालय के लिये पुस्तकें और लैब के लिये आवश्यक उपकरण क्रय करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह ने वन क्षेत्रों में निवासरत लोगों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे, सामुदायिक वन अधिकार पट्टे के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये और कहा कि जिन व्यक्तियों के पूर्व में अमान्य किये प्रकरणों पर भी पुन: विचार करते हुये वन अधिकार पट्टा प्रदान करने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाये।
कलेक्टर सिंह ने नजूल भूमि का व्यवस्थापन, पट्टों का नवीनीकरण तथा फ्री होल्ड प्रकरणों तथा किसान क्रेडिट कार्ड और किसानों द्वारा खरीफ फसलों के लिये प्राप्त ऋण का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
टीएल (समय-सीमा)की बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वनमंडलाधिकारी रायगढ़ प्रणय मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। डीएफओ धरमजयगढ़ मनीवासगन एस.तथा जिले के सभी एसडीएम वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।