छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

भाजपा वालों को निकाय चुनाव आते ही याद आई बजरंगबली की

रायगढ़ : 7 जनवरी
कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने माननीय वित्त मंत्री के गजमार पहाड़ दर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के आला नेता एवं कार्यकर्ताओ को भगवान की क्यों याद आने लगती हैं। हद तो तब हो गईं ज़ब भाजपा के फोन ना उठाने वाले स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी गज मार पहाड़ की लगभग 700 सीढ़ियों को पार कर आज पहाड़ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और चुनावी लाभ लेने के लिए विकास कार्यों की बात सिर्फ की तों उनके चुने हुए कुछ नुमाइंदे भक्तगण सोशल मीडिया में एक्टिव हो गए

यहां उन लोगों को बताना इस वक़्त लाजमी होगा कि गजमार पहाड़ी के ऊपर हनुमान मंदिर के विकास कार्यों की योजना कांग्रेस की थी और तत्कालीन कलेक्टर भीमसिंह के समय सर्वे भी हुआ था अंबेडकर चौक से लेकर जामगांव तक फोर लाइन के साथ-साथ पहाड़ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना थी जिसके लिए हवाई सर्वे से लेकर जमीनी सर्वें का कार्य हो चूका था हमारे कांग्रेस के तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हेतु सहमति भी प्रदान कर दी थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण हम सरकार में दोबारा नहीं आ पाए। और भाजपा वालों के स्वभाव में है कि दूसरे सरकार के कार्यों को या यूं कहे की योजनाओं को चोरी कर अपना नाम देना । स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी कुछ भी कर ले या कुछ भी कर के विकास के नाम पर ढिंढोरा पीट ले लेकिन जनता जनार्दन सब जानती हैं। और ये सब अवसर की प्रतीक्षा में रहते है और कांग्रेस इनके कारनामो को जग जाहिर करने में देर नहीं करती भाजपा जानती है कि वहः निकाय चुनाव में बुरी तरह से परास्त होने वाली है इसलिए ही प्रभु हनुमान की शरण मे जाकर विकास का झुनझुना बजाकर आस्था और धर्मिक भावनाओं से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं पर प्रभु हनुमान जी भी इनके मंसूबों से अवगत है कि आखिर ये सब उनकी शरण मे ऐंन चुनाव के वक़्त ही क्यों आ रहे हैं।

पूर्व में हमारी स्वर्गीय पार्षद संजना शर्मा ने पहाड़ मंदिर में अपने निधि से काफी कार्य करवाए , कांग्रेस चुनाव का इंतज़ार नहीं करती कर्यो को करने के लिए भाजपा की तरह ,

विधा यक जी अगर और भी महत्वकांची योजनाओं पर अपना ध्यान आकर्षित करने का कस्ट करेंगे तो रायगढ़ वासीयों का भला होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button