
दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की एंट्री-CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात
दिल्ली। कोरोना के घटते संक्रमण और वैक्सीनेशन की शुरुआत के बीच देश की राजधानी दिल्ली में करीब दस महीने के बाद आज 18 जनवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए है।
शिक्षा मंत्री ने छात्रों से की बात :
इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया- बोर्ड की परीक्षा और बोर्ड के प्रैक्टिकल के मद्देनज़र स्कूल खोले गए हैं। अभी बाकी कक्षाएं खोलने पर विचार नहीं चल रहा है। उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा-
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लम्बे वक्त के बाद दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को फिर से पढ़ते देखना, मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण हैं। बहुत मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ आज फिर से स्कूल खुले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य होगा और सभी बच्चे स्कूल आकर अपने टीचर्स एवं दोस्तों से मिलेंगे।
लम्बे वक्त के बाद दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को फिर से पढ़ते देखना, मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण हैं। बहुत मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ आज फिर से स्कूल खुले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य होगा और सभी बच्चे स्कूल आकर अपने टीचर्स एवं दोस्तों से मिलेंगे। https://t.co/jEc1tA4oGS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2021
स्कूलों के निदेशकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन :
तो वहीं, दूसरी ओर नर्सरी से स्कूलों को खोलने के लिए दिल्ली स्कूलों के निदेशकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा, “हम सरकार से मांग करते हैं कि नर्सरी से स्कूलों को खोला जाए। डॉक्टरों ने कहा है कि, बच्चों में कोरोना का खतरा नहीं है।”
दिल्ली: नर्सरी से स्कूलों को खोलने के लिए दिल्ली स्कूलों के निदेशकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा,"हम सरकार से मांग करते हैं कि नर्सरी से स्कूलों को खोला जाए। डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चों में कोरोना का खतरा नहीं है।" pic.twitter.com/82PQCgcydN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2021
बता दें कि, मई के माह में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में अब कई राज्यों ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।