
Assembly Bypolls :6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला!
नई दिल्ली : छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए। इनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बॉक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट पर वोटिंग चल रही है.