शासकीय नजूल रिक्त भूमि की नीलामी 31 दिसम्बर को
रायगढ़ । रायगढ़ स्थित शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 31 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह शाम 5 बजे तक जमा की जाएगी।
रायगढ़ के भगवानपुर वार्ड क्रमांक 45, खसरा नंबर 34/2 से रकबा 2130 वर्गमीटर/22927 वर्गफूट भूमि के लिये 14760900 रुपयेे है।
भूमि का नक्शा और फार्म और परिशिष्ट-2 जिसमें शासकीय भूखंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन/बंटन दिया जायेगा। इच्छुक खरीददारों द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)रायगढ़ आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ तथा कार्यालय तहसीलदार रायगढ़ के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में नीलामी के स्थान और समय पर भी देखा जा सकेगा। आबंटन हेतु अमानत राशि जमा करने वाले आवेदकगण को ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक पक्षकार की ओर से आवेदक तथा उनका अभिकर्ता सहित दो व्यक्ति नीलामी में उपस्थित हो सकेंगे। नीलामी का अनुमोदन समिति के माध्यम से कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।