Bank Holidays: जून महीनें में बैंक 8 दिन रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in June 2022: मई महीने का अंत होने वाला है और जून महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आपका बैंक में कुछ काम है तो आपको बता दें कि जून महीने में बैंक 8 दिन बंद रहने वाले हैं. बैंकों की इन छुट्टियों में 6 दिन साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. वहीं 2 अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक जून महीने की शुरुआत यानी 2 जून को ही बैंक बंद रहेगा.

कब कब बैंक रहेंगे बंद

2 जून- महाराणा प्रताप जयंती, (शिमला में बैंक बंद)
5 जून- रविवार
11 जून- दूसरा शनिवार
12 जून- रविवार
15 जून- गुरु हरबोबिंद जयंती, राजा संक्रांति, वाईएमए (मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू कश्मीर में बैंक बंद)
19 जून- रविवार
25 जून- चौथा शनिवार
26 जून- रविवार

अन्य जानकारियां

बता दें कि जिस दिन बैंक बंद रहते हैं उस दिन भी बैंक संबंधित जरूरी कामों को निपटाया जा सकात है. दरअसल बैंकों की सभी सेवाएं अब ऑनलाइन कर दी गई है. ऑनलाइन सेवा सालभर काम करती है. इसके माध्यम से आप अपने बैंक संबंधित सभी कामों को निपटा सकते हैं. बैंव की छुट्टी वाले दिन सिर्फ बैंक की शाखाएं बंद होती है जबकि एटीम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, ऑनलाइन बैंकिंग सेवा जारी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button