आजाद छात्रावास में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
रायपुर । रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आजाद छात्रावास में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी प्रपत्त्यानन्दजी (संपादक, विवेकज्योति रामकृष्ण मिशन आश्रम, रायपुर) और विशेष अतिथि के रूप में प्रो. राजीव चौधरी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष, विधि अध्ययनशाला, रवि. वि. वि. रायपुर) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद छात्रावास के वार्डन प्रो. बी. एल. सोनेकर द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। इसके बाद स्वामी प्रपत्त्यानन्दजी ने बसंत पंचमी के पर्व और उसकी महत्ता पर अपने विचार साझा किए, साथ ही मन और बुद्धि की व्याख्या की। विशेष अतिथि प्रो. राजीव चौधरी ने मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा के संबंध पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी प्रपत्त्यानन्दजी ने छात्रों को भगवद गीता वितरित की। कार्यक्रम के समापन पर वार्डन प्रो. बी. एल. सोनेकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।