ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग 2023 अपने शाबाब पर घरघोड़ा वासियों पर चढने क्रिकेट लीग का जादू सुपरनोवा एवं पंछी फ्लावर ने अपने-अपने मैच जीते

घरघोड़ा – ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग में आज प्रथम मैच सुपरनोवा जन मित्रम के विरुद्ध एपी ब्लास्टर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर सुपरनोवा ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया,
निर्धारित 20 ओवर में ए पी ब्लास्टर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाई जिसमें करण महेश 28 रन रणजी खिलाड़ी शाबान खान 15 रन का योगदान दिया सुपरनोवा की ओर से सूरज 3 संजय दास दो नितिन ने दो विकेट प्राप्त किए। 114 रन के जवाब में सुपरनोवा जन मित्रम की टीम 17.4 ओवर में 118 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए जिसमें राहुल प्रधान नाबाद 43 रन मनीष पन्ना 34 रनों का योगदान दिया, आशीष कोरी मयंक वाढेर एक एक विकेट प्राप्त किए इस तरह सुपरनोवा की टीम 8 विकेट से विजई रही ,
दूसरा मैच लीजेंड वारियर्स एवं पंछी फ्लावर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पंछी फ्लायर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाएं जिसमें रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने 28 रन आसिफ खान 26 रन पवनदीप 20 रन संजय सिकदर 12 रनों का योगदान दिया राजा गोरख 3 विकेट तुलसी दो एवं संदीप 1 विकेट प्राप्त किए 152 रनों का पीछा करते हुए लीजेंड वारियर्स की पूरी टीम 18.2 बार में 102 रन बनाकर आउट हो गई वारियर्स की ओर से मोहसिन खान 30 रन आकाश चंद्रा 18 रन प्रवीण तिर्की 19 रन का योगदान दिया ऋषभ तिवारी 4 विकेट सुमित ठाकुर 3 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
दोनों मैच के अंपायर महेश दधीचि आदित्य शर्मा एवं स्कोरर दीपक साहू सक्षम चौबे थे।
9 जनवरी को प्रातः प्रथम मैच संस्कार स्काईज के विरुद्ध अनूप रोड वारियर्स के मध्य एवं दूसरा मैच पाली फाइटर के विरुद्ध अक्षत प्राइस के मध्य खेला जाएगा
प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज रहे द्वितीय मेज के मैन आफ द मैच ऋषभ तिवारी रहे।
आज प्रातः नगर के वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र दुबे राजू चौधरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे प्रेम अग्रवाल ताश करा कर प्रथमेश प्रारंभ कराया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री शिव शर्मा नागेंद्र सिंह ठाकुर किरोड़ी तायल आशीष शर्मा राजेंद्र शर्मा विष्णु तायल बृजेश अग्रवाल किशोर पटनायक अमित बिदार उमेश शर्मा संजय सिन्हा संतोष अग्रवाल धीरेंद्र त्रिपाठी धनंजय चौबे दीपक मित्तल गोलू मित्तल एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button