
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी, राइस मिलर्स निशाने पर
रायपुर: आयकर विभाग की अन्वेषण विंग ने मंगलवार तड़के राज्यभर में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। करीब 150 अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई में शामिल रही। यह छापेमारी मुख्य रूप से राइस मिलर्स और उनके व्यापारिक ठिकानों पर की गई है, जिसमें रायपुर, गोंदिया, काकीनाडा समेत कई शहरों को टारगेट किया गया।
किन ठिकानों पर हुई कार्रवाई?
🔹 रायपुर – मोवा सड्डू रोड स्थित राइस मिल परिसर, जहां आधी दर्जन मिलें संचालित होती हैं।
🔹 लक्जरी कार शोरूम – इसी परिसर में जगुआर जैसी महंगी कारों का शोरूम भी मौजूद।
🔹 राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक का गोदाम।
🔹 भनपुरी स्थित राइस मिल और रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम।
🔹 मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी।
करोड़ों की कर चोरी का शक, दस्तावेजों की जांच जारी
📌 नकद लेनदेन और बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।
📌 सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप पर भी रेड, इसके कई कमीशन एजेंट्स के ठिकानों पर भी छापेमारी।
📌 आयकर अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की गहन जांच कर रहे हैं।
📌 अब तक किसी प्रकार की जब्ती (सीजर) की आधिकारिक जानकारी नहीं, देर शाम तक खुलासा संभव।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई अभी भी जारी है, और अगले कुछ दिनों में बड़े खुलासे होने की संभावना है।