ड्यूटी से नदारद ACP पर बड़ी कार्रवाई: दो थानों का प्रभार छीना, कमिश्नरेट की सख्ती

भोपाल | महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देशों के बावजूद एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी से नदारद पाई गईं, जिसके चलते पुलिस कमिश्नरेट ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की। डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने त्वरित निर्णय लेते हुए कोतवाली और तलैया थानों का प्रभार उनसे वापस ले लिया

महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गैरहाजिर मिलीं ACP

महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल में संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इसी दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलीं। मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो डीसीपी रियाज इकबाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो थानों का प्रभार छीन लिया

इन अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

  • कोतवाली थाना: अब एसीपी निहित उपाध्याय को सौंपा गया।
  • तलैया थाना: एसीपी राकेश बघेल को दी गई जिम्मेदारी।
  • श्यामला हिल्स थाना: एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास फिलहाल सिर्फ यही प्रभार बचा है।

कमिश्नरेट की सख्त नीति: ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में यह पहला मौका है जब किसी एसीपी स्तर के अधिकारी पर ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर इतनी सख्त कार्रवाई हुई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button