Big Breaking – मोबाइल लूट कर पैसा की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔶 थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 129/21 धारा 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।

मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना कुनकुरी का है जहां दिनांक 08.07.2021 को प्रार्थी मति किस्पोट्टा निवासी ढोढ़ीडाँड़ कुनकुरी को मोबाइल को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मैं पुलिस हु कहकर डरा धमकाकर ईब नदी के पास बुलाया, एवं प्रार्थी को धमकी देकर उसके पास रखे मोबाईल को लूट कर ले गया, एवं मोबाइल के बदले पैसे की मांग किया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध 129/21 धारा 392 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान उक्त लूटी गई मोबाइल का पता-तलाश साइबर सेल के माध्यम से किया गया। उक्त मोबाईल को इम्तियाज आलम निवासी कुरकुंगा थाना नारायणपुर के पास से बरामद कर जप्त किया गया गया। आरोपी इम्तियाज आलम उम्र 27 साल निवासी कुरकुंगा के थाना नारायणपुर विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 9/10/21 को शिनाख्तगी कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️ विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा, सउनि बैजंती किंडो, प्रधान आ. मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, अमीत एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button