
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और साथ ही ये भी कहा है कि पिता ने पहले खुद संबंध बनाया और 6 साल में 28 लोगों को उसे सौंप दिया और सबने उसके साथ बलात्कार किया. 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने पिता, सपा और बसपा के जिलाध्यक्षों सहित 28 लोगों पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
नाबालिग पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, जब वह 6ठी क्लास में थी, उसकी उम्र 11 साल की थी, तभी से उसके पिता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे. इसके बाद धीरे-धीरे उसके पिता ने अपने अन्य दोस्तों को भी बेटी का शरीर सौंपना शुरू किया. सब उसके साथ बलात्कार करते रहे. ये सिलसिला पिछले 6 साल से चल रहा था. पीड़िता के मुताबिक उसके साथ 28 लोगों ने दुष्कर्म किया जिसमें जिलाध्यक्ष तिलक यादव, उनके भाई और बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार भी शामिल थे.
पीड़िता ने कहा कि जब भी वो या उसकी मां इसका विरोध करती थीं तो उन्हें जान से मारने की मिलती थी. इसके चलते ही दोनों इतने लंबे समय तक चुप रहीं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी 28 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस मामले को खुद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है और तत्काल पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले पर ललितपुर के ASP गिरिजेश कुमार ने कहा,” मामले में कल देर रात अभियोग पंजीकृत किया गया है. लड़की नाबालिग है. लड़की का मेडिकल कराया जाएगा. मामला बहुत ही संवेदशील है. बिखरते रिश्तों का दर्दनाक वाकया है. इसमें 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.”