
स्वास्थ्य मितानिनों का किया सम्मान
स्वास्थ्य के प्रति बेहतर कार्य करने पर मितानिन का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत बिर्रा के सकारात्मक सोच से बीस स्वास्थ्य मितानिन का पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में एकादशियां साहू, सचिव रोहित पटेल, शिक्षक एकांश पटेल, पंच रतिबाई यादव, परसु पटेल की उपस्थिति रहे। सचिव रोहित पटेल ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य मितानिन ने निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य किया। इनके सेवा भावना की सभी प्रशंसा के पात्र है।
वहीं एकादशियां साहू ने कहा कि स्वास्थ्य मितानिन अपने कार्य को बहुत ही निष्ठा से कार्य करते है। बीसों मितानिन श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्णिमा कश्यप, मीना कश्यप, रमाकर्ष, गीता कश्यप, गंगा कश्यप, चद्रवटी जायसवाल, संतोषी निर्मला श्रीवास, विमला चौहान, हेमन्ती धीवर, सिया साहू, जामबाई साहू, रेखापटेल, शांति धीवर, उर्मिला साहू, सीपदेवी कर्ष, रोजगार साहिका लखेश्वरी मांझी, परसु पटेल, बूंदराम यादव उपस्थित रहे।