ट्रेन में एक लाख 75 हजार की शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, हीराकुंड एक्सप्रेस का मामला जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पकड़ने की तैयार की। कुछ स्टाफ ट्रेन की दूसरी तरफ खड़े हो गए।

बिलासपुर। ट्रेनों में गांजा के साथ शराब का भी अवैध ढंग से परिवहन हो रहा है। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हीराकुंड एक्सप्रेस से दो आरोपितों को ब्रांडेड 30 बोतल शराब जब्त की है। जिनकी अनुमानित की कीमत एक लाख 75 हजार रूपये आंकी है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

मामला सोमवार सुबह का है। अमृतसर से विशाखापत्तम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में शराब तस्करी की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी सतर्क हो गई और मुखबिर से पूरी जानकारी खंगालने के बाद ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का इंतजार करने लगी। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे के दोनों सुरक्षा विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपितों को पकड़ने की तैयार की। कुछ स्टाफ ट्रेन की दूसरी तरफ खड़े हो गए। वहीं कुछ प्लेटफार्म में सतर्क हो गए। ताकि वह भाग न सके।

वहीं टीम के कुछ सदस्य जनरल कोच में पहुंचे। इसी कोच में दोनों आरोपितों के होने की सूचना थी। हालांकि इससे पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म , वेटिंग हाल और यात्री परिसर में की जांच की। इसके बाद ट्रेन के कोच में पहुंचे। तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उनके पास ट्राली बैग एवं पिट्ठू बैग था, जो भारी था। इस दौरान सबसे पहले सामान्य पूछताछ की गई। जिस पर एक ने अपना नाम विनय सिंह (50) निवासी नवीनगर थाना औरगाबाद बताया।

उसके पास रखे बैगनी रंग के ट्राली बैग से अंग्रेजी शराब मिली। वहीं दूसरे ने अपना नाम उपेंद्र सिंह (50) बताया। यह सुभाष नगर नहर पारा महासमुंद का निवासी है। इसके पास से ट्राली बैग भी बड़ी मात्रा में शराब जब्त हुई। इस पर दोनों आरोपितों को शराब समेत जब्त कर जीआरपी थाने लाया गया। यहां दोनों पर आबकारी एक्ट की धारा -34(2) में मामला पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button