बीजापुर मुठभेड़: 2 नक्सली ढेर, माओवादी सामग्री और हथियार बरामद
बीजापुर मुठभेड़: 2 नक्सली ढेर, हथियार और माओवादी सामग्री बरामद
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के नेण्ड्रा-पुन्नुर के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ में पुलिस को भारी मात्रा में माओवादी सामग्री और हथियार भी बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ का विवरण:
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेण्ड्रा-पुन्नुर के जंगलों में माओवादी गतिविधियों की सूचना पर डीआरजी, कोबरा 210 और 168 वाहिनी केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम 12 दिसंबर की रात से नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान 13 दिसंबर की सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
बरामद सामग्री:
मुठभेड़ के बाद मौके से
12 बोर गन
एक भरमार
प्रिंटर
माओवादी वर्दी
साहित्य
विस्फोटक
पिट्ठू
अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।
ASP ने की पुष्टि:
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान और अन्य वैधानिक कार्यवाही बासागुड़ा थाना द्वारा की जा रही है। विस्तृत जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
नारायणपुर में भी बड़ी कार्रवाई:
इससे पहले, गुरुवार को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों के शव बरामद कर नारायणपुर मुख्यालय भेजे गए हैं।
सुरक्षाबलों की इन कार्रवाइयों से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।