
बिलासपुर: 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, दुष्कर्म की आशंका
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के ईरानी मोहल्ले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला अर्धनग्न हालत में खून से लथपथ अपने घर के बाहर मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को रायपुर एम्स रेफर किया गया।
दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की आशंका
पुलिस को घटनास्थल से खून से सना पत्थर बरामद हुआ है, जिससे महिला पर हमला किए जाने की आशंका है। शुरुआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या के प्रयास की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग सरकंडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की, जिससे आरोपियों को बचने का मौका मिल सकता था।
जांच जारी, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह वारदात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।