बिलासपुर : नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

बिलासपुर शहर में बहुआयामी विकास को गति देने के लिए नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति मिली है। शिक्षा, समाजिक विकास, स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए ये कार्य आगामी दिनों में शहर के स्वरूप को निखारेंगे।

शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कुल 45.5 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। इस राशि से लालालाजपत राय शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बंगाली स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सहित कई शासकीय स्कूलों में कक्ष निर्माण, सामग्री क्रय और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे।

सामुदायिक भवनों और सामाजिक समरसता को बढ़ावा

नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति, अज्ञेय नगर पार्क के पीछे, अटल वाटिका समीप और वार्ड क्रमांक 43 में सामुदायिक भवनों के लिए 56 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही वाल्मीकि, कसौंधन वैश्य, कायस्थ, सतनामी, अहिरवार और श्रीवास समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 90 लाख की राशि मंजूर की गई है, जिससे सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए ओपन जिम

शहरवासियों के स्वास्थ्य और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए 13 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इससे नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी।

अमर अग्रवाल: जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्तित्व

नगर विधायक अमर अग्रवाल का जन्म 22 सितंबर 1963 को रायगढ़ जिले के खरसिया में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं। उनके पिता स्व. लखीराम अग्रवाल भाजपा संगठन के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। अमर अग्रवाल वाणिज्य स्नातक हैं और पारिवारिक व्यवसाय से भी जुड़े हैं। उनका जीवन जनसेवा और विकास कार्यों को समर्पित रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button