छत्तीसगढ़

Bilaspur news : अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, बेलगहना पुलिस की कार्यवाई…

* पुलिस चेकिंग से बचने हेतु आरोपी द्वारा अपने कार में छ.ग. के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का किया जा रहा था उपयोग ।

Bilaspur news -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (मा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर अभियान प्रहार के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ बघेल महोदय के निर्देशन में चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गांजा की बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया गया। दिनांक 12.03.2024 को बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति एफ सफेद कार कमांक सीजी 12 आर 2699 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कार के डिक्की में रखकर बिलासपुर की ओर से पेन्ड्रा जा रहा है. पुलिस को मिली उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सउनि अशोक निश्रा, प्रआर बी केरकेटटा, प्रआर भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक दीपक उपाध्याय, देवेन्द्र शर्मा के पुलिस सहायता केन्द्र केन्दा के मनीष ढाबा के पास चेकिंग पाईन्ट लगाकर, मुखबिर के निशानदेही पर घेराबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रही एक सफेद कार कमांक सीजी 12 आर 2699 को रोकवाकर चेकिंग कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम मनीष पिता कृषन उम्र 30 वर्ष निवासी जुलाना वार्ड नं01, थाना जुलाना तहसील जुलाना जिला जीन्द हरियाणा बतलाया तथा अधिक लाभ कमाने हेतु अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिकी करना बताया, मादक पदार्थ गांजा 50 किलोग्राम को उड़ीसा से खरीद कर खपाने हेतु हरियाणा ले जाना बताया। आरोपी द्वारा पुलिस चेकिंग से बचने हेतु अपनी कार के डिक्की में गांजा को छुपाकर रखना एवं कार का नंबर प्लेट छ.ग. से गुजरने के दौरान छ.ग. का डूप्लीकेट रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 12 आर 2009 को अपने गाड़ी में लगाकर उपयोग करना बताया। आरोपी के मेमोरंडम कथन के आधार पर विधिवत कार्यवाही के दौरान आरोपी के वाहन कार कमांक सीजी 12 आर 2699 के पीछे के डिक्की से दो नग सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजनी लगभग 50 किलोग्राम, परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार कमांक सीजी 12 आर 2699 एवं एक वीवों मोबाईल कुल कीमती 2005000 रूपये को जप्त कर आरोपी मनीष एवं उसके साथी के विरूद्धअप कर 224 /24धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट, 34 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी मनीष को दिनांक 12.03.2024 को गिरप्तार कर आज दिनांक 13.03.2024 का न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है। आरोपी मनीष पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के प्रकरण में जुलाना हरियाणा में गिरप्तार हो चुका है। आईसीजेएस पोर्टल से आरोपी मनीष का पूर्व आपराधिक रिकार्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलग्न किया गया है। प्रकरण के अन्य उड़ीसा प्रान्त से जुड़े आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Also Read: जयगुरुदेव संगत रायगढ़ जीव जागरण धर्म यात्रा का दूसरा चरण सराईपाली में सम्पन्न…

 

नाम आरोपी – मनीष पिता कृषन उम्र 30 वर्ष निवासी जुलाना वार्ड नं.01, थाना जुलाना तहसील जुलाना जिला जीन्द हरियाणा

 

Bilaspur news  :  सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्ही. के. पाण्डेय, सउनि अशोक मिश्रा, प्रआर बी केरकेटटा, प्रआर भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक दीपक उपाध्याय, देवेन्द्र शर्मा, कौशल बिन्झवार, भूपेन्द्र पटेल, राकेश पोर्ते, सत्येंद्र राजपूत की सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button