Bilaspur News: मतदाता परिचय पत्र में आधार कार्ड लिंक करने से घबरा रहे मतदाता

बिलासपुर। जिले के मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र में आधार कार्ड को लिंक करवाने के निर्देश दिए हैं। लिंक करवाने के लिए लोग तैयार नहीं है। आधार कार्ड नंबर बैंक खाते से लिंक होने के कारण ज्यादातर लोगों को डर है कि कही धोखाधड़ी न हो जाए। विभाग द्वारा सुरक्षा की गारंटी नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते लोग घबरा रहे हैं।

चुनाव आयोग का मतदाता परिचय पत्र से आधार लिंक कराने का उद्देश्य है कि एक मतदाता एक ही बार मताधिकार का उपयोग कर सके। इससे पहले एक मतदाता का अलग-अलग जगह पर नाम दर्ज था। चुनाव के दिन वह बारी-बारी दोनों स्थान पर जाकर मतदान करता था। इस समस्या को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड लिंक करवाने का निर्णय लिया है। लिंक हो जाने के बाद एक मतदाता सिर्फ एक ही जगह मतदान कर सकेगा। इससे फर्जी मतदान नहीं होगा।

साथ ही लिंक की प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा भी किया जा रहा है। तीन अगस्त 2022 से यह प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन मतदाता रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पिछले कुछ समय से आनलाइन ठगी के जितने भी मामले आ रहे हैं, उससे लोगों के मन में यह भय बन गया है कि आधार कार्ड की जानकारी देने से बैंक खाते पर कोई दिक्कत न आ जाए। जबकि यह पूरी तरह सुरक्षित है।

मोबाइल से ऐसे कर आधार लिंक
अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्पलाइन एप सर्च करें। मोबाइल एप इंस्टाल करते समय अनुमति स्वीकार करें। मोबाइल एप इंस्टाल होने के बाद उसे ओपन करें। फिर अपनी सहमति दें। अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें। लागिन के बाद आधार लिंक करने के लिए फार्म 6 बी का चयन करें। अपना रिकार्ड मिलने पर आगे बढ़े। रिकार्ड मिलने पर उसमें अपना आधार व मोबाइल जानकारी डालने के बाद कंफर्म करें।

इस प्रकार वोटर आइडी आधार से वेरिफाई हो जाएगा। पंजीयन के बाद नीचे मेनू लाइन पर क्लिक करें। ओटीपी डालकर ईमेल और नया पासवर्ड बनाएं। जिससे आगे लागिन करेंगे। इसके लिए पहले न्यू यूजर पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करें। सबमिट करें और पंजीयन पूर्ण करें। पहले से पंजीकृत होने पर लागिन करें अन्यथा नया पंजीयन करें। पंजीयन के बाद लागिन करें। होम पेज पर नीचे की तीन लाइन विकल्प पर क्लिक करें। लागिन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button