राशिफल : वृश्चिक राशि में ग्रहों का जमावड़ा शुभ नहीं, बहुत बचकर पार करें आज का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

राशिफल-

मेष-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके भी स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत आ सकती है। सीने में विकार हो सकता है। कोई नई व्‍यवसायिक शुरुआत न करें। कुल मिलाकर जोखिम भरा समय है। थोड़ा बचकर पार करें। शनिदेव की अराधना करें और नीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-मान-सम्‍मान पर ठेस लन लगने पाए, ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। यात्रा में कष्‍ट का संकेत है। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम, क्रोध का शिकार हो सकता है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है। शनि तत्‍व का दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही दिशा में जा रहा है। पीली वस्‍तु का पास रखें।

कन्‍या-घरेलू सुख बाधित हो सकता है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भौतिक सुख संपदा में दिक्‍कत आ सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मन खराब रहेगा। कुछ न कुछ डिस्‍टर्बेंस रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता का द्वार खोलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार भी ठीक है। प्रेम बढ़िया है। बजरंग बली की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पूंजी निवेश न करें। आर्थिक जोखिम न उठाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। सिरदर्द, नेत्र विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-उर्जा का स्‍तर घटता-बढ़ता रहेगा। अच्‍छा-बुरा दोनों चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍िाति सुधार की ओर जा रही है। मां काली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कुंभ-मन चिंतित रहेगा। सिरदर्द, अज्ञात भय परेशान करेगा। मानसिक और आर्थिक जोखिम का समय है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करना और हरी वस्‍तु पास रखना आपके लिए अच्‍छा होगा।

मीन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे मिलेंगे लेकिन संघर्ष करना पड़ेगा। कुछ विवादास्‍पद समाचार की भी प्राप्‍ति हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम रहेगी। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button