भाजपा जिला-रायगढ़ के कोसीर मण्डल की नयी कार्यकारिणी घोषित…

शिवम चन्द्रा व सुख राम अनन्त महामंत्री बने

लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर । देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी जिला रायगढ़ के कोसीर मण्डल के नए कार्यकारिणी का गठन हुआ है । पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आज मण्डल अध्यक्ष भूषण चंद्रा और पार्टी के वरिष्ठ जनों से विचार -विमर्श करने के बाद कोसीर मण्डल की नयी कार्यकारिणी की घोषित कर दी है जिसके अनुसार मण्डल अध्यक्ष के लिये भूषण लाल चंद्रा के नाम तय किये गए ।

साथ ही मंडल महामंत्री के लिए शिवम चंद्रा एवं सुखराम अंनत के नाम की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सभी दायित्वों के प्रभार के लिए नाम की घोषणा भी की गई जिसके अनुसार उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, ईश्वर चन्द्रा, श्रीमती बिंदु लहरे, अमृत लाल चन्द्रा, मंत्री लखन खूंटे, सहोदरा चंद्रा, भरत चन्द्रा, राधिका चन्द्रा, ज्योतिका सिदार, कोषाध्यक्ष प्रभाव यादव, कार्यालय मंत्री बाबूलाल लहरे, संवाद प्रमुख गुरु चरण सुमन, कार्यकारणी सदस्य देवेंद्र लहरे , भुवन राय, सोनू माझी, देव चन्द्रा,कमलेश चौहान, कमल श्रीवास, पुरानीक प्रजापति ,रामदुलार भारद्वाज,हरिशंकर निराला, अभिनव शुक्ला, कन्हैया चन्द्रा, कृपाराम, हुलेश, कमलेश चौहान, चुन्नू लाल साहू, सोना भारती, प्रेमचंद लहरे, हेम कुमार मनहर, मोहर साहू, सोनू चंद यादव, संतोष चन्द्रा, टिकेश्वर लहरे, सिमली निराला, अनीता सिदार, मीना सत्यम, केसरबाई चन्द्रा, केसर जांगड़े, लखेश्वरी चन्द्रा, भामा लहरे, सुशीला चन्द्रा,प्रेम बाई जायसवाल,यशोदा यादव, तिरिय बाई लहरे, स्थाई समिति सदस्य के लिए जवाहरलाल चन्द्रा, छोटे लाल चंद्रा, ममता राय, नंदिनी वर्मा, मंगल जटवार, हृदय वर्मा,रघुवर साहू, कैलाश साहू, नावा गौटिया, एम आर खरे विशेष आमंत्रित सदस्य के लिए देव कुमारी लहरे, सविता निषाद, सहदेव सुमन ,राजकुमार चन्द्रा, मंगल निषाद, संतोष साहू,सरजू चन्द्रा,भूषण लाल चन्द्रा,रमेश चंद्रा, भरत साहू, सुरेंद्र भारद्वाज, कविता भारद्वाज, मोहन सिदार, वीरेंद्र सिदार के नाम शामिल किये गए है। सभी को नव दायित्व मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने शुभकामनाएं दीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button