भाजपा नेता अशोक चावलानी का वीडियो वायरल, कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री की तारीफ कर घिरे

पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल, राजनीतिक हलकों में मचा हड़कंप

कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की खुलकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि अपनी ही पार्टी के नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का है, जब अशोक चावलानी सार्वजनिक मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे।

क्या कहा भाजपा नेता ने?

वायरल वीडियो में अशोक चावलानी एक कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं—
“आज हमको जयसिंह भैया ने जो तोहफा दिया है, मैं इसे सच में तोहफा कहूंगा। मैं पूर्व में नगर निगम में सभापति भी था। अध्यक्ष होने के नाते हमारी सरकार 15 साल तक रही। मैंने कलेक्टर को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार बार यहां बुलाया, लेकिन फाइल पेंडिंग ही रही। कभी खसरा नंबर नहीं मिलता था, तो कभी कोई और समस्या आ जाती थी। लेकिन जयसिंह भैया ने पदभार ग्रहण करने के महज दो महीने के भीतर यह काम पूरा करवा दिया। हमारी सरकार सोचती ज्यादा है, लेकिन जयसिंह भैया तुरंत निर्णय लेते हैं।”

राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय

चावलानी का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा नेता के इस बयान को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है, जबकि पार्टी के भीतर भी इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

हाल ही में जीते निकाय चुनाव

गौरतलब है कि हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में अशोक चावलानी वार्ड नंबर 31 फेस वन और फेस टू से मैदान में उतरे थे। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी अंकित तिवारी को 21 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

यह वायरल वीडियो भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button