रायपुर. वैसे तो पूरे देश में ईडी और सीबीआई के छापे की गूंज है. लेकिन इसी गूंज के बीच पूरे छत्तीसगढ़ में अब टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस विशेष अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कुछ इलाके (जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आते है) वहां ये छापामार कार्रवाई की गई है.
हालांकि ये अभियान नागपुर रेल मंडल में भी चल रहा है. कल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कई जगहों पर आरपीएफ ने छापा मारा और कार्रवाई की.
जाने आरपीएफ की टीम ने कहा-कहा मारा छापा
महापल्ली जामगा रोड़ में स्थित विराट कम्प्यूटर के संचालक दिनेश बिशी, पिता-मोहन बिशी निवासी-महापल्ली थाना-चक्रधरनगर, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) के पास से आरपीएफ ने कुल 50 नग रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट) के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से आरपीएफ ने सीपीयू, मॉनीटर, माउस एवं मोबाईल फोन भी जब्त किया. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अखिल सिंह, आरक्षक एसके शर्मा, आरक्षक रणवीर सिंह का अहम योगदान रहा.
महापल्ली जामगा रोड़ में स्थित आदित्य कम्प्यूटर नामक दुकान के संचालक श्रीबछ गुप्ता, पिता कालिया गुप्ता निवासी-डूमरपाली, थाना-चक्रधरनगर, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) के पास से आरपीएफ ने कुल 26 नग रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट), जिसकी कुल कीमत 24715 है, के साथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय कुमार एस, आरक्षक विजय खलखो, आरक्षक रणवीर सिंह का अहम योगदान रहा.
ग्राम-चपले में रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु ओम कम्प्यूटर दुकान में समय 14:45 बजे दबिश दी गई. यहां आरोपी ओंकार प्रसाद डडसेना के पास से आरपीएफ ने 12 नग रेलवे आरक्षित ई-टिकट जब्त की. ये कार्ऱवाई भी रायगढ़ आरपीएफ द्वारा की गई.
सूरजपुर तहसील कार्यालय के नजदीक स्थित लक्ष्मी कंप्यूटर नामक दुकान पर अंबिकापुर आरपीएफ की टीम ने दबिश दी गई. दुकान संचालक आशीष सोनी, पिता मनोज सोनी के पास से एक निजी आईडी से कुल 44 नग पास्ट रेलवे ई टिकट,कीमती रूपये 27,064 जब्त किए.
रेसुब पोस्ट कोरबा प्रभारी निरीक्षक आरबी यादव के नेतृत्व में उ.नि. आर.एस.चंद्रा, सउनि निरंजन व प्र.आ. आनंद गुरूद्वान के द्वारा उरगा थाना क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ग्राम तिलकेजा बस स्टैण्ड चौक के पास स्थित युगांत ऑन लाईन सुविधा केन्द्र नामक दुकान के संचालक तरूण कर्ष, पिता भरत लाल कर्ष, निवासी म.नं. 532, वार्ड क्र. 17, ग्राम तिलकेजा खैरभाठा, थाना उरगा, जिला कोरबा (छ.ग.) के पास से कुल 22 नग रेल ई-टिकट, कुल कीमत 16336 के साथ जब्त की गई.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायगढ़ से प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अखिल सिंह, हमराह उप निरीक्षक संजय कुमार एस. एवं आरक्षक रणवीर के साथ आजाद चौक, किरोड़ीमल नगर में स्थित आर्य इन्टरनेट सेन्टर में छापा मारा. यहां आरपीएफ ने दुकान संचालक प्रहलाद प्रसाद चंद्रा, पिता नर्मदा प्रसाद चन्द्रा, उम्र-37 साल, साकिन वार्ड नंबर 03, आजाद चौक किरोड़ीमलनगर, थाना-किरोड़ीमलनगर, जिला-रायगढ (छग) के खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपी के पास से 14 नग रेल ई-टिकिटों को जब्त किया गया.
मनेंद्रगढ़ आरपीएफ ने भी टिकट दलाल के खिलाफ कार्रवाई की है. नैना सिंह , सहायक उपनिरीक्षक, रेसुब पोस्ट मनेन्द्रगढ़ हमराह बल सदस्यों के साथ स्थानीय पुलिस थाना – कोतमा , जिला- अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. लल्लूराम डॉट काम को मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने संचालित असलम ऑनलाइन सेंटर से 14 टिकटें जब्त की.
वहीं आरपीएफ की क्राइम ब्रांच टीम ने भी एक बड़े टिकट दलाल के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने 26 नग रेलवे-ई- टिकट जिसकी कुल कीमत 53,698 रु के साथ गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरीक्षक एके बिंद सउनि एस बी द्विवेदी एवं नीरज की टीम द्वारा की गई. बता दें कि ये कार्रवाई दुर्गेश कंप्यूटर्स एवं मोबाइल के संचालक आरोपी मोतीलाल साहू वल्द गोरेलाल साहू, साकिन- वार्ड नं 11,मुड़पार, नरियरा थाना हसौद जिला – जांजगीर चाम्पा (छग) के विरुद्ध की गई.
दुर्ग आरपीएफ ने भी एक टिकट दलाल पकड़ा है. दुर्ग पोस्ट प्रभारी एस.के.सिन्हा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आरके पाण्डेय, उप निरीक्षक एमएल यादव, उप निरीक्षक एस थानापति, सहायक उप निरीक्षक आरजी राय, सहायक उप निरीक्षक एएच सरदार एवं प्रधान आरक्षक एस.के.मिश्रा की टीम ने थानाक्षेत्र उतई के ओम मोबाइल दुकान में दबिश दी. यहां से आरपीएफ ने 37 टिकटों के साथ आरोपी प्रकाश देवांगन को गिरफ्तार किया.