
BREAKING: कोरोना की काविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग:-यह इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का भारत में निर्माण कर रहा है
आशीष तिवारी आवाज
रायपुर। Fire in serum institute of india : कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में आग लग गई है। सीरम इंस्टीट्यूट की पुणे इकाई में ही आग लगी है। यह इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का भारत में निर्माण कर रहा है। छत्तीसगढ़ में भी अब तक की इसी की बनाई वैक्सीन भारत सरकार द्वारा भेजी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह आग (fire in serum institute of india) एसआईआई के टर्मिनल 1 गेट पर लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मौके पर दमकल की 10 गाडिय़ां पहुंच चुकी हैं। हालांकि, आग से हुए नुकसान को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही बनाया है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे वाले उत्पादन केंद्र से ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप देशभर में भेजी गई थी।