क्राइमछत्तीसगढ़सामाजिक

Breaking Jashpur* *देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू और आदिवासी संस्कृति के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का जनजातिय समाज,अजाक थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन…………….पढ़िए,पूरा समाचार,आपकी आवाज की इस रिपोर्ट में।

जशपुरनगर,। देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू और जनजातिय संस्कृति के खिलाफ सोशल मिडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने से नाराज,जनजातिय समाज ने आदिम जाति कल्याण थाने में शिकायत की है। शिकायत में महिलाओं ने पोस्ट करने वाले सैफ कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाने में की गई शिकायत में सुबंती भगत,करूणा भगत,जगमनी भगत,राजमुनी भगत,सुशीला देवी,लक्ष्मी भगत,निर्मला भगत,मानकी भगत,गायत्री देवी,लालमुनी भगत,रिखीमुनी भगत,सियाराम भगत,संतोष ओहदार और मनोज भगत ने बताया है कि सेफ कुरैशी ने 28 जुलाई को इंटरनेट मिडिया फेसबुक में किए गए एक पोस्ट में ठीक उसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है,जैसा पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चैधरी कर चुके हैं। इस शिकायत में जनजातिय समाज ने सेफ कुरैशी के इस पोस्ट के लिए सांसद अधीर रंजन को जिम्मेदार ठहराया हैं। उनका कहना है कि सांसद के बयान से ही दुष्प्रेरित होकर सेफ ने इस तरह का पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सेफ कुरेशी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के साथ ही जनजातिय संस्कृति और परम्परा पर भी घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नाराज महिलाओं ने बताया कि जनजातिय समाज में महिलाओं को देवी तुल्य मान कर,सम्मान देने की परम्परा सदियो से चली आ रही है। जनजातिय समाज में सरना माता,करमा माता की पूजा करने की परम्परा प्रचलित है। ऐसे में सेफ कुरेैशी ने पोस्ट में जो टिप्पणी की है,वह जनजातिय समाज को जानबूझ कर अपमानित करने के लिए किया गया है। जनजातिय समाज ने इस पूरे मामले की जांच और इस आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग,पुलिस प्रशासन से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button